ट्रांजिट कैंप में तितली गेम से बर्बाद हो रहे लोग। एक भाजपा नेता के संरक्षण में संचालित जुए के खेल हर दिन लग रहे करोड़ रुपए।लोगों का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही, विरोध करने वालों को मिलती है धमकी
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। अपराधिक गतिविधियों से कांप रहे ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नशे के धंधे के साथ जुआ का धंधा भी खूब फल फूल रहा है। धंधेबाजों का भाजपा के कुछ नेताओं का भी संरक्षण बताया जा रहा। क्षेत्र में चल रहे तितली के खेल की फोटो और वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।
https://www.facebook.com/share/p/1N7uu7Rtp1/
https://www.facebook.com/share/p/17yPhq3mRT/
https://www.facebook.com/share/p/19TEgvfrpK/
गुरुवार को ट्रांजिट कैंप में तितली गेम की वीडियो वायरल हुई है। बताते हैं कि यह फोटो ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वार्ड नंबर 08 में वैगन खेत के पास की है।यह पर एक भाजपा नेता के संरक्षण में तितली गेम के नाम जुआ खेला जाता है, जिसमें प्रतिदिन करोड़ों का खेल होता है, जिसमें कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। जबकि गेम कराने वाले माल माल हो रहे हैं।खेल में जिस भाजपा नेता का नाम समाने आ रहा है वह पहले भी कई मामलों में सुर्खियों में रहा है। यह बैंगन का खेत वहीं है, जहां से कुछ ही दूर पर रहे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का मदन दिवाकर का घर है, जिसके घर पर पिछले दिनों पथराव व मारपीट की घटना हुई थी। आस पास के लोगों की मानें तो जुआ की शिकायाते कई बार पुलिस से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।इधर लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि जो भी विरोध करता है उसे जुआ का धंधा कराने वाले धमकी देते हैं, मार-पीट भी करते हैं।