ऊधमसिंहनगर में पैट्रोल पंपों पर लूट करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़।गोली लगने से एक बदमाश घायल,पांच गिरफ्तार।दो तमंचे,जिंदा कारतूस व नगदी बरामद।एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे मौके पर
नरेन्द्र राठौर खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में सुबह सुबह गोलियों की तड तडाहट सुनाईं दी है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगने की खबर है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।सभी आरोपी जनपद के खटीमा व किच्छा के पैट्रोल पंपों पर लूट में शामिल बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व खटीमा क्षेत्र के एक पैट्रोल पंप पर दो बाइकों पर सवार हथियार बंद बदमाशों लूट की घटना को अंजाम दिया था, इसके अगले ही इन्हीं बदमाशों ने किच्छा के एक पैट्रोल पंप पर इसी तर्ज में घटना को अंजाम देकर पुलिस के समाने चुनौती पेश कर दी थी। दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया था।
बताते हैं कि बीती रात खटीमा और किच्छा क्षेत्र की संयुक्त टीम ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने घेराबंदी के बीच पुलिस पर फायरिंग शुरू की। पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसके साथियों ने समर्पण कर दिया।शातिर बदमाशों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस ,नगदी , मोटर साइकिल बरामद
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहुंचकर जानकारी ली है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी