Latest:
उधमसिंह नगर

माता अटरिया के द्वार पर पहुंचे पूर्व सीएम कोश्यारी।मंदिर में माता के आगे झुकाया सिर, बच्चों को किया प्यार-दुलार।मंहत पुष्प रानी व अन्य पदाधिकारियों से की मुलाकात

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर। जगतपुरा स्थित माँ अटरिया मन्दिर में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने पहुँचकर माता के दरबार मे मत्था टेका और राज्य व नगर की खुशहाली की प्रार्थना की वही इससे पूर्व श्री अटरिया देवी बैष्णों धर्म सभा (रजि.) की महंत माता पुष्पा देवी, प्रबंधक सचिव अरविन्द शर्मा व पंकज गॉड ने श्री कोश्यारी को माता का पटका पहनाकर व उन्हें बुके भेट कर स्वागत व सम्मानित किया।

https://www.facebook.com/share/v/1AQQrcoF5d/

 

error: Content is protected !!