Latest:
उधमसिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने प्रशासनिक अधिकारियो संग समाज कल्याण की बिल्डिंग का किया स्थालीय निरक्षण, विधायक ने कहा केंद्रीय विद्यालय को जल्द रुद्रपुर शुरू कराने का प्रयास

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर मे स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय कि कक्षा प्रारम्भ करने हेतु रामपुर रोड पर ट्रेनिंग सेंटर के समीप समाज कल्याण कि एक बिल्डिंग का स्थालीय भ्रमण किया, जहाँ रुद्रपुर मे स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को आस्थाई रूप से सुचारु करने हेतु अधिकारियो संग मौका मुआईना किया है।

https://www.facebook.com/share/v/1EquYzvseT/

विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सांसद अजय भट्ट के विशेष सहयोग से आपके विधायक शिव अरोरा द्वारा रुद्रपुर के लिये केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करवाया जो आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज की 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है जिसकी जमीन ट्रांसफर की प्रकिया गतिमान है।

ऐसे मे केंद्रीय विद्यालय शुरू करने का एक तकनिकी पहलू है कि यह शुरुआत मे आस्थाई रूप से प्रारम्भ किया जाना है जिसके चलते समाज कल्याण कि बिल्डिंग का मौका मुआईना किया है जिसमे जिला अधिकारी के निर्देश पर ओ.सी गौरव पांडेय शिक्षा विभाग, समाज कल्याण के अधिकारियो संग निरक्षण किया है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा बिल्डिंग टेक्निकल रूप से सर्वें करवाया जाना है तो वही सब ठीक रहा तो हमारा प्रयास रहेगा 2025 से अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय प्रारम्भ कर दिया जाये या किसी कारण वश नही हो पाता तो इस वर्ष फिर सारी प्रकिया पूर्ण हो जाये जिससे 2026 मे हर हाल मे केंद्रीय विद्यालय प्रारम्भ किया जा सके विधायक ने जानकारी दी केंद्रीय विद्यालय शुरू करने हेतु 16 कमरों कि आवश्यकता है ओर जबतक एन झा कॉलेज की भूमि पर केंद्रीय विद्यालय विद्यालय बनकर तैयार नही हो जाता तब तक अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय बिल्डिंग मे ही चलेगा।

विधायक शिव आरोरा बोले केंद्रीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा ओर हमारे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे केंद्रीय विद्यालय की सौगात से उनके भविष्य उज्वल होंगे ओर आगे जाकर वह उच्च पदों को सुशोभित करेंगे।

विधायक शिव अरोरा के निर्देश पर ग्रामीण निर्माण विभाग उक्त बिल्डिंग का जल्द टेक्निकल भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट सौपेगा, जिसके बाद प्रकिया को आगे बढ़ाया जायेगा।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर(ओसी) गौरव पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, तरुण दत्ता, हिमांशु शुक्ला, गुलाब सिरोही, किरन विर्क, महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, डंम्पी चोपडा, विष्णु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!