Latest:
उधमसिंह नगर

प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को दे दिया जहर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज किया केस 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जसपुर में एक युवक ने दूसरी औरत के चक्कर में पत्नी को जहर दे दिया। पीड़िता परिवार ने ससुरालियों पर दहेज में फॉर्च्यूनर कार और 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी मोहम्मद फिरोज अंसारी ने बताया कि चार साल पहले उसकी बहन स्वालेहा परवीन उर्फ रोशनी का मोहल्ला जटवारा तकियावाली मस्जिद निवासी फईम अहमद से निकाह हुआ था।

आरोप है कि फईम अहमद, ससुर शराफत ठेकेदार, सास जुबैदा, जेठानी नाजमा कम दहेज लाने का ताना देकर बहन को मारपीट और प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते थे। वह दहेज में फॉर्च्यूनर और 25 लाख रुपये नकद मांग कर रहे थे।

फिरोज का आरोप है कि फईम का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी शिकायत बहन ने महिला हेल्प लाइन में की लेकिन सुनवाई की तय तिथि से एक दिन पहले ही उसका फईम भविष्य में पुनरावृत्ति न होने की शर्त पर राजीनामे के साथ उसे घर ले आया।

इसके बाद भी बहन के प्रति उनमें कोई बदलाव नहीं आया। बीती 14 मई की सुबह सास और जेठानी ने उसकी बहन के हाथ-पैर पकड़े और फईम ने जहर देकर किचन में बंद कर दिया। पीड़िता ने भाईयों को फोन कर घटना की जानकारी

दी।

 

 

 

error: Content is protected !!