उधमसिंह नगर

बयाना लेकर जमीन की रजिस्ट्री न करने पर पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का केस

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। व्यक्ति ने किच्छा कोतवाली में पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। प्रतापपुर निवासी नितिन मिश्रा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उन्होंने व उनके पार्टनर श्रीराम तिवारी ने सुरेन्द्र सिंह से लालपुर में जमीन क्रय कर दो करोड़ 90 लाख रुपये बयाने के दिये थे। सुरेन्द्र सिंह ने रुपये लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री करने पर आनकानी की। आपसी सहमति के बाद मानवेन्द्र सिंह को 39, सनप्रीत सिंह खुराना 10, सचिन चावला 10, अमित कुमार को 10 प्रतिशत का पार्टनर बनाया गया। उनके और पार्टनर की साझेदारी 31 प्रतिशत रखी गयी थी। तय हुआ कि प्रोजेक्ट का नया नक्शा बनाकर प्राधिकरण से पास कराया जायेगा। इसका शपथ पत्र सुरेन्द सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया था। आरोप है कि सुरेंद्र के बेटे मानवेन्द्र सिंह ने उनको और पार्टनरों को बिना बताए 90 लाख रुपये हड़प लिए। सुरेंद्र ने परविन्दर सिंह के नाम इकरारनामा तैयार कर दिया था। इसका सभी पार्टनरों ने विरोध किया था। सुरेन्द्र सिंह उनसे पांच करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपये ले चुका है। इतने रुपये लेने के बाद भी वह ग्राहकों के नाम पर रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। बीते 19 मार्च को बलदेब डाबर निवासी मॉडल कालोनी को 2040 गज रकबा बेच दिया। इसकी एवज में एक करोड़ 50 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। आरोप लगाया कि सुरेन्द्र सिंह व मनविन्दर सिंह ने उनके साथ जमीन विक्रय के नाम पर धोखाधडी की है। आरोपी उनसे गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं।

error: Content is protected !!