Latest:
उधमसिंह नगर

2024 में शुरू हो जायेगी रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई,शाही। कालेज के नई फैकल्टी का शीघ्र शुरू होगा काम। कालेज में ओपीडी हो चुकी है शुरू

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। पंडित रामशुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज वर्ष 2024 में भी पूरी तरह से तैयार हो पाएगा। कालेज में निर्माणाधीन कालेज में काम पूरा होने के बाद 2024 में ही पढ़ाई का काम शुरू हो जायेगा। इसके लिए युद्ध सृतर पर काम शुरू हो गया है।

कालेज के प्राचार्य केदार सिंह शाही के मुताबिक केन्द्र और सरकार स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है, कालेज में ओपीडी नबंर माह से शुरू हो चुकी है, प्रतिदिन एक हजार के करीब मरीजों की ओपीडी हो रही है, कालेज में जिला सेवायोजन कार्यालय के सामने फैकल्टी का निर्माण करने का कार्य शुरू हो गया है।2024 तक इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद एमसीआई से मान्यता लेकर छात्रों की शिक्षा का भी शुरु हो जायेगा।पहले बैंच एमबीबीएस के 100 छात्रों का एडवीशन होगा। उन्होंने बताया की नई फैकल्टी में पुस्तकालय, चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए आवास, छात्रावास, पैथोलॉजी लैब, एकेडमिकल पैरामेडिकल, लेक्चर थियेटर आदि के लिए भवन बनना है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनी से इसका ठेका हो गया था,

कई महीने तक फंसा रहा था दो विभागों को लेकर पेंच

रुद्रपुर। मेडिकल कालेज के इस निर्माण कार्य के विलंब होने का बड़ा कारण दो विभागों के बीच जगह को लेकर पेंच फंसा होना था। भूमि का निरीक्षण किए बगैर ही महिला एवं बाल विकास की ओर से सीएमओ कार्यालय के सामने वन स्टाप सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया गया था। बाद में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के हस्तक्षेप के कारण निर्माण रोक दिया गया। मामला जब जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो दोनों विभागों से भूमि के कागजात जांचे गए। उसके बाद जाकर मेडिकल कालेज के लिए जमीन साबित होने के बाद काम आगे शुरू किया जा सका।

error: Content is protected !!