टोल प्लाजा पर लगे कैमरों के एक्सेस लेने की तैयारी।अपराधियों पर नजर रखने को पुलिस ने शुरु की कवायद
रचना राठौर(खबर धमाका)। जनपद में पुलिस की ओर से सड़क हादसों और आपराधिक घटनाओं के खुलासे के लिए निजी सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस लेकर कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने एनएचएआई से टोल प्लाजा पर लगे कैमरों के एक्सेस मांगी है। इस पर स्थानीय एनएचएआई अधिकारियों ने मुख्यालय से अनुमति मांगी है।
जिले में कई आपराधिक घटनाओं के खुलासों में सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हुए हैं। इसके अलावा सड़क हादसों में शामिल वाहनों का पता लगाने में भी कैमरों से पुलिस को सुराग मिलता है। इस पर पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही निजी प्रतिष्ठानों और भवनों के गेटाें पर लगे कैमरों का एक्सेस लिया जा रहा है और उनको कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस ने एनएचएआई से चार टोल प्लाजा में लगे कैमरों के एक्सेस मांगे हैं। एनएचएआई की ओर से जसपुर, किच्छा के चुटकी देवरिया, खटीमा के पहेनिया और पंतनगर के नगला में टोल प्लाजा संचालित हो रहे हैं।
कैमरों के एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता की गई है। अधिकारियों ने कैमरों का एक्सेस मुहैया कराने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। कैमरों का एक्सेस मिलने के बाद पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी।
– मणिकांत मिश्रा, एसएसपी