LIU इंस्पेक्टर सजवाण एवं एल आई यू दरोगा का ट्रांसफर
रचना राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जिले के लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के जिला प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सजवाण का स्थानांतरण एकाएक अल्मोड़ा जिले के SOTF इंचार्ज के तौर पर कर दिया गया है,वहीं दूसरी तरफ खटीमा में तैनात एलआईयू दरोगा नवीन जोशी का तबादला द्वाराहाट के लिए कर दिया गया है…लोकल इंटेलीजेंस यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर और खटीमा में तैनात दरोगा के एकाएक ट्रांसफर से जिले के LIU विभाग में हड़कंप मचा हुआ है…उधर अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि इन दोनों अधिकारियों जिले से क्यों हटाया गया है,हालांकि दोनों अधिकारियों का तबादला आदेश आईजी इंटेलीजेंस कार्यालय से जारी हुआ है।