ऊधमसिंहनगर के 37 केन्द्रों होगी पुलिस आरक्षी परीक्षा। अभ्यर्थी की केन्द्र पर प्रवेश से पहले की जायेगी वीडियोग्राफी। केन्द्र के 200 मीटर में रहेगी धारा 144
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। रविवार को उधम सिंह नगर जिले में 37 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/IRB/अग्निशामक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास लागू रहेगी धारा 144 CrPC उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 को होने वाली पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/IRB/अग्निशामक परीक्षा हेतु जनपद में 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं तथा सर्दी के मौसम को देखते हुए *आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन समय प्रातः 11ः00 बजे से 13:00 बजे निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा पहली बार सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई जाएगी और प्रवेश-पत्र न दिखाने की दशा में उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा हॉल में प्रवेश करने हेतु प्रवेश पत्र के साथ आवेदन पत्र में उल्लिखित फोटो पहचान-पत्र की प्रति साथ लाना होगा….
किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक एवं संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ियां इत्यादि को परीक्षा केन्द्र पर लाना/ उपयोग में लाया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।