जीजीआईसी फाजिलपुर महरौला, रुद्रपुर की छात्राओं ने जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते तीन स्वर्ण पदक।
- नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर,। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरौला, रुद्रपुर की तीन छात्राओं ने जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए। जिससे विद्यालय की अन्य छात्राओं के बीच खुशी का माहौल है।
इस उपलब्धि पर गुरुवार को विद्यालय परिवार ने तीनों छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जानकारी देते हुए विद्यालय की रसायन विज्ञान प्रवक्ता शुभा रावत ने बताया कि दिनांक 18 दिसंबर 2022 को अल्केमिस्ट अकैडमी, खटीमा में जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के तत्वावधान में जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से 113 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 में अध्ययनरत लोरी ने अंडर 18 आयुवर्ग बालिका वर्ग की प्वाइंट फाइट स्पर्धा में स्वर्ण पदक, कक्षा 8 की तन्नू ने अंडर 14 आयुवर्ग सब जूनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक, कक्षा 9 की सोनम कोली ने अंडर 16 आयुवर्ग कैडेट बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि अल्केमिस्ट अकैडमी खटीमा की चेयर पर्सन डॉ. दिव्या रावत, जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन उधम सिंह नगर के महासचिव सेंसई जॉनी हिराम तिग्गा, सेंसेई शोभा तिग्गा, अमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सेंसेई किशोर सिंह, जिला जु–जित्सू संघ महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर व पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
ओर आगे प्रवक्ता शुभा रावत ने बताया कि तीनों छात्राएं लगभग 2 वर्षों से ऋषि मार्शल आर्ट्स एकेडमी रुद्रपुर में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही हैं। एवं तीनों छात्राएं अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पार्वती देवी, मुख्य कराटे प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती, गृह विज्ञान प्रवक्ता बसंती रानी, जीव विज्ञान प्रवक्ता विनीता चौधरी, संगीता नेगी, सोभा, विमला प्रसाद, ममता, भावना, संतोष, पूनम, निधि, अहिल्या मिश्रा, अलका यादव, सुषमा, माया सहित सभी स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।