रुद्रपुर महाविद्यालय चुनाव, सचिव पद के माटा का पर्चा खारिज नामांकन में मुकदमे की बात छुपाने पर कालेज प्रशासन ने हुई कार्रवाई अध्यक्ष पर त्रिकोणीय,नौ पदों पर सीधा मुकाबला
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहीद भगत सिंह महाविद्यालय रुद्रपुर में में अब नौ पदों पर चुनाव होगा। साक्ष्य जुटाने के कारण सचिव पद के मंयक माटा का पर्चा खारिज होने पर रोहित का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया। गुरुवार को महाविद्यालय में 11 पदो के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच हुई, सचिव पद पर दावेदारी करने वाले मंयक माटा के विरोध में एबीवीपी से जुड़े रोहित भट्ट के समर्थकों ने प्रदर्शन कर दिया,उनका कहना था, माटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज था,जिसकी बात नामकंन पत्र में छुपाई गई है, प्रदर्शन की खबर पर कोतवाल विक्रम राठौर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये, काफी देर चले मंथन के बाद उनका पर्चा कैंसिल कर दिया गया। जिसके बाद सचिव पद रोहित भट्ट का निर्विरोध निर्वाचित तय है। अध्यक्ष समेत पद अब नौ पदों पर चुनाव होगा। अध्यक्ष पद पर तीन बाकी पदों पर सीधा मुकाबला होगा।
चुनाव अधिकारी सर्वजीत सिंह व सहायक चुनाव प्रदीप यादव ने बताया की जिस छात्र का पर्चा निरस्त किया गया है, उसने नामांकन में मुकदमे की बात छुपाई थी, उन्होंने कहा कालेज में 24 दिसंबर को चुनाव और उसी दिन परिणाम,सपथ ग्रहण भी करा दिया जाएगा।