हाइवे पर जगह जगह क्यों लगाए जातें है, इमरजेंसी बाक्स। अधिकांश लोग नहीं हैं पता। video में देखें कितने काम की है,यह डिबाइस।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर । आज हम आपको एक बहुत काम की वीडियो दिखाते हैं, हाईवे पर आप सभी गुजरे होंगे,आपने हाईवे के किनारे इमरजेंसी बाक्स भी लगे देखें होगें, लेकिन इस बाक्स का यातायात करने वालों को क्या फायदा है, इससे कैसे और किससे फयादा मिलेगा,इसे,हाईवे अथार्टी ने क्यों लगाया है,जिसके बारे अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है, लेकिन सभी को इसकी जानकारी होनी जरुरी है, क्योंकि जानकारी न होने की बजह से हादसे के समय घायलों समय से उपचार न मिलने के कारण दम तोड देते हैं।
हादसे के समय यह इमरजेंसी बाक्स आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं, इसपर दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने पर आपको एम्बुलेंस और पुलिस की तत्काल मदद मिलेगी, एम्बुलेंस से घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा,तो अपराधी घटनाओं को भी रोका जा सकता है। इसलिए इस वीडियो को जरुर देखे, और जागरूक रहें।