रुद्रपुर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव,7236 छात्र करेंगे मतदान। छात्राओं की रुख लिखेगा जीत और हार का फैसला। अध्यक्ष पद फिलहाल गौतम पपनेज दिख रहे सब पर भारी।आईकार्ड धारक छात्र ही कर सकेंगे मतदान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहीद भगत सिंह महाविद्यालय रुद्रपुर 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशियों पूरी ताकत झोंक दी है,। कालेज प्रशासन के मुताबिक इस बार करीब 7236 छात्र मतदान करेंगे, जिसमें 4500 छात्राएं हैं। मतदान के लिए 10 बूथ बनाए गए हैं, मतदान के बाद तत्काल मतगणना और फिर परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।शपथ ग्रहण भी कर ही होगी।
महाविद्यालय में नौ पदों के लिए 21प्रत्याशी मैदान में हैं,तो सबकी नजर अध्यक्ष पद पर टिकी है, अध्यक्ष पद पर यूं तो तीन दावेदार मैदान में, लेकिन मुकाबला एबीवीपी के गौतम पपनेजा और निर्दलीय मानर्वेन्द्र सिंह के बीच ही मान जा रहा है। इधर महाविद्यालय से जुड़े छात्रों की मानें तो जीत का सेहरा एबीवीपी के गौतम के सर बंधने चांस ज्यादा है,इसके पीछे गौतम को समर्थकों की सख्ती बताई जा रही, भाजपा के साथ संघ से जुड़े लोग भी पपनेजा को पूरी तरह सर्पोट कर रहे हैं, बताया जा की शहर और आसपास के क्षेत्र में एबीवीपी से जुड़े छात्रों की संख्या भी काफी है,इसी बजह से एनएसयूआई प्रत्याशी उतारने की जहमत नहीं उठाई। हालिकी मानवेन्द्र सिंह भी मुकाबले को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन जीत का सेहरा गौतम के सर सजना तय है। हालांकि छात्राओं का रुख सबसे रोचक होगा। क्योंकि कुल छात्रों की संख्या में छात्राओं की संख्या आधे से ज्यादा है,उनका मतदान प्रतिशत कितना रहेगा,और वह किसे ज्यादा सर्प़ोट करती है,यह उनपर निर्भर करता है,
कालेज चुनाव प्रभारी सर्वजीत सिंह और प्रदीप यादव के मुताबिक सिर्फ आई कार्ड धारक छात्र ही मतदान कर सकेंगे।