उधमसिंह नगर

पपनेजा की जीत पर भाजपा में जश्न, विधायक कार्यलय पर हुआ जोरदार स्वागत। विधायक शिव अरोरा ने दी महाविद्यालय के नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुए कड़े मुकाबले में एबीवीपी के गौतम पपनेजा के सिर जीत का सेहरा बंधा है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह को 135 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर आकाश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पर केशु दास और कोषाध्यक्ष पद पर कुनाल गोस्वामी जीते। सचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी रोहित चंद्र भट्ट के अलावा वाणिज्य संकाय अध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा निर्विरोध चुने गए थे। देर रात नतीजे घोषित होने के बाद विजयी पदाधिकारियों समेत उनके समर्थक झूम उठे। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गौतम पपनेजा का देर रात विधायक कार्यलय पर जोरदार स्वागत किया गया। विधायक शिव अरोरा ने गौतम पपनेजा को महाविद्यालय का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा की यह पपनेजा की बड़ी जीत है, जिससे साफ हो गया एबीवीपी पर युवा पीड़ी को भरोसा है।
इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री अमित नारंग,जिला मीडिया प्रभारी मंयक कक्कड़, मोहित कक्कड़, योगेश वर्मा,सुरेश कोली समेत सैकड़ों भाजपाई मौजूद थे।


पढ़ें चुनाव में किसे मिले कितने मत
छात्र संघ चुनाव में 10 पदों के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस चुनाव के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से दो बजे तक मतदान हुआ और साढ़े तीन बजे मतगणना शुरू हुई। मतगणना के लिए सभा कक्षा में आठ टेबल लगाई गई थी। हर टेबल पर एक पीठासीन अधिकारी समेत चार लोगों की ड्यूटी लगी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. सर्वजीत सिंह ने मतगणना के बाद देर रात परिणाम घोषित किए। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गौतम और मानवेंद्र के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें गौतम को 1583, मानवेंद्र को 1,448 मत मिले। तीसरे नंबर पर आए सत्यप्रकाश को 508 मतों से संतोष करना पड़ा
उपाध्यक्ष पद पर आकाश कुमार को 1,782 और दीपक सिंह को 1,542 मत मिले। आकाश 242 मतों से जीते। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर केशु दास ने प्रतिद्वंद्वी दिव्या चौहान को 563 मतों से हराया। केशु को 1,900 और दिव्या को 1,337 मत मिले। उपसचिव पद पर गौरव शुक्ला ने बॉबी गुप्ता को 597 मतों से शिकस्त दी। गौरव को 1,957 और बॉबी को 1,360 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर कुनाल गोस्वामी ने अश्वनी का 386 मतों से कराया। कुनाल को 1,866 और अश्वनी को 1,480 मत मिले। सांस्कृतिक सचिव पद पर दीपक भट्ट ने ब्रह्मपाल को 1,710 मतों के भारी अंतर से हराया।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर हिमांशु सिंह ने पवन कुमार को 61, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार ने रंजीत सिंह को 1,032 और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर धीरज गंगवार ने सागर को 74 मतों से शिकस्त दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केके पांडे ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, प्रो. मनोज पांडे आदि रहे।


चुनाव में 50.62 प्रतिशत हुआ मतदान
रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज में कुल 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ। कॉलेज में पंजीकृत 7,232 में से कुल 3,661 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक पांच फीसदी मतदान हो सका। 11 बजे के बाद मतदाता छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ी। ऐसे में दोपहर 12 बजे तक 15.2 प्रतिशत मतदान हो गया। दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 31 फीसदी पहुंचा। दोपहर दो बजे मतदान की अवधि पूरी होने के बाद बाहरी गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद अंदर मौजूद कुल छात्र-छात्राओं ने तीन बजे तक 50.62 प्रतिशत मतदान किया। मतदान के दौरान छात्रों के मुकाबले छात्राओं में ज्यादा उत्साह रहा।
आईडी नहीं लाने वाले छात्र बैरंग लौटे
रुद्रपुर। कॉलेज गेट पर पुलिस के साथ ही खुफिया कर्मी भी मौजूद थे। कॉलेज के भीतर जाने वाले वोटरों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान कई विद्यार्थी बिना आईडी कार्ड के भी अंदर चले गए। हालांकि परिसर में मौजूद शिक्षकों और पुलिस ने छात्रों की दोबारा चेकिंग की और आईडी कार्ड न ले जाने वाले छात्रों को वोट डालने से रोकते हुए उनको लौटा दिया। इस दौरान कॉलेज के बाहर हाईवे प्रत्याशी के समर्थकों से पैक रहा। समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।
समर्थकों को पुलिस ने कॉलेज से बाहर खदेड़ा
रुद्रपुर। कॉलेज में शनिवार रात चल रही मतगणना के दौरान पूर्व छात्र संघ अंग्रेज सिंह परिसर में आ गए। उन्होंने मतगणना में सत्ता पक्ष के लोगों की ओर से दबाव डालने का आरोप लगाया। इसके बाद उनको पुलिस ने कॉलेज से हटाया तो कुछ देर बाद एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी कर परिसर में घुसकर हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को परिसर से खदेड़ा।

error: Content is protected !!