पूर्व पीएम अटल बिहारी के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही भाजपा,शिव अरोरा, विधायक ने मन की बात कार्यक्रम में पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजली
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल की आखरी मन की बात कार्यक्रम कई मायनों में विशेष रही। जिसमे आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरे भारत वर्ष में सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी मना रही है।
वही रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा खेड़ा द्वितीय शक्तिकेन्द्र के बूथ न 88 पर मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये सन्देश को कार्यकताओ के साथ सुना। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल बिहारी को याद कर के हुए उनको श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए हुई प्रधानमंत्री ने कहा भारत रत्न अटल बिहारी आज भी करोडो कार्यकताओ के लिये राजनीतिक क्षेत्र में प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चारो ओर हर क्षेत्र में विकास कार्यों में आगे बढ़ रहा है लेकिन हमको कोविड जैसी महामारी के पड़ोसी देश मे भड़ते संक्रमण से भी सचेत रहने की जरूरत है हमको मास्क का उपयोग करना चाहिए भीड़ भाड़ के क्षेत्र से बचे। उन्होंने देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी आपको बता दे इस साल की यह आखरी मन की बात कार्यक्रम था प्रधानमंत्री ने अपने नये वर्ष होने वाले सोवे मन की बात कार्यक्रम के लिये देशवासियों को सुझाव देने को कहा। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा का कार्य करती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के लिये विकास की सोच बोलने से ज्यादा करने में नजर आती है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए विधायक बोले दिसम्बर2023 तक गरीबो को फ्री राशन की घोषणा करना बेहद सरहानीय कदम है। वही विधायक शिव अरोरा ने अटल बिहारी की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद किया विधायक ने कहा अटल बिहारी भाजपा की नींव रखने वालों में से है एक समय होता था जब संसद में भाजपा के दो सांसद होते थे ओर देश मे कांग्रेस का राज होता था आज देश मे भाजपा की सरकार है ओर देश निरन्तर विश्व गुरू बनने की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अग्रसर है । वही कार्यक्रम में पहुचने पर स्थानीय कार्यकताओ द्वारा विधायक का स्वागत किया। इस दौरान रामप्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम सयोजक मुकेश पाल, मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, पिंटू पाल, गुड्डू पासवान, रोहित गुप्ता, चंद्रपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।