काशीपुर में चार खनन माफिया गिरफ्तार। एसडीएम को किया था कार से कुचलने का प्रयास। फिल्डिंग करके अवैध खनन निकलवाने का करते थे काम।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। काशीपुर में एसडीएम अभय प्रताप प्रताप सिंह को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने चार खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है, चारों आरोपी रामपुर यूपी के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने माफियाओं की कार भी बरामद कर ली है। आरोपी अवैध खनन वाहनों को निकलवाने की फिल्डिंग करने का करते थे। काशीपुर पुलिस के मुताबिक शनिवार को पुलिस को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के वाहन चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया था एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें लगा कि अवैध खनन के फिल्डर हमारी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं तभी हमे कुछ खनन के वाहन आते हुए दिखाई दिए तो काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे तभी उतरते समय क्रेटा गाड़ी जो पूर्व से वहा रुकी हुई थी। इस दौरान क्रेटा वाहन के चालक ने जानबूझकर उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को टक्कर मारने की नियत से टक्कर मार दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी काशीपुर बाल-बाल बच गए और क्रेटा गाड़ी का चालक वहां से क्रेटा गाड़ी UK18 P 9899 लेकर भाग गया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को दुस्साहस करने वाले रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद, शाहरुख अली पुत्र अफसर अली, अरबाज पुत्र भूरा,अरशद अली पुत्र चंदा अली निवासीगण घोसीपुर थाना स्वार रामपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह अवैध खनन के वाहनों को निकलवाने के लिए फिल्डिंग का काम करते थे, पुलिस आरोपियों की क्रेटा कार भी बरामद कर ली है।