ऊधमसिंहनगर में कप्तान की बड़ी पहल। 800 जवानों को सौंपी रिफ्लेक्टर जैकेट। घने कोहरे में दुर्घटना से बचाने का करेंगे काम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। तराई में जाते घने कोहरे की बीच रात को डुयूटी करने वाले पुलिस के जवानों के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लगी पहर की है। एसएसपी सीआरसी मद से उपलब्ध 800 रिफ्लेक्टर जैकिट जवानों को सौंपी है, एसएसपी ने कहा की जिले के सभी जवानों को रिफ्लेक्टर जैकेट उपलब्ध कराई जायेगी। यह जैकेट रात के समय घने कोहरे में डुयूटी करने वाले पुलिस जवानों को दुर्घटना से बचाने का काम करेगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय के साथ रुद्रपुर के डीडी चौक व इंद्रा चौक रुद्रपुर में पुलिस कल्याण हेतु सीएसआर स्कीम के अंतर्गत 800 रिफ्लेक्टर जैकेट बांटे गए उधम सिंह नगर में बदलते हुए मौसम, घने कोहरे व दुर्घटना से बचाव हेतु ड्यूटीरत सिविल पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक व आरक्षियों को पुलिस कल्याण हेतु CSR स्कीम के अंतर्गत हिंदुस्तान जिंक द्वारा उपलब्ध कराए गए 800 रेडियम रिफ्लेक्टर जैकेट का वितरण किया गया।