Latest:
राष्ट्रीय

सीआईबी की किच्छा में रेड, ट्रेन के फर्जी टिकट काटने वाला गिरफ्तार। किच्छा रेलवे स्टेशन के समाने दुकान में चल रहा था खेल

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर।  इज्जतनगर की टीम के निरीक्षक सुभाष चन्द्र याादव के नेतृत्व में 27 दिसंबर, 2022 को किच्छा रेलवे स्टेशन, जनपद उधम सिंह नगर के सामने डॉट नेट इंटरनेट एंड मनी ट्रांसफर प्वाइंट दुकान के संचालक अमन सिंह पुत्र दयानंद सिंह निवासी केसर शुगर फैक्ट्री, बहेड़ी को टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। हाल मुकाम एफ.एस इन्टरनेट प्वाइंट के संचालक फरीद साबिर पुत्र सिद्दीक अहमद निवासी बहेड़ी, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली को भी संलिप्त सहयोगी वांछित किया गया। अभियुक्त अमन सिंह फर्जी ढंग से विभिन्न व्यक्तिगत आईआरसीटीसी आईडी व अपने दूसरे सहयोगी की मदद से रेल ई-टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को रुपये पाँच सौ से सात सौ तक अतिरिक्त टिकट पर अधिक मूल्य लेकर बेचते थे। उनके पास तीन व्यक्तिगत आईडी सहित 05 रेल आरक्षित ई-टिकट कीमत रुपये 2906 तथा यात्रा समाप्ति के कुल चालीस अद्द ई-टिकट एवं एक टिकट पीआरएस का मिला। साथ ही एक लैपटॉप, एक मोबाइल तथा नगद रुपये चालीस बरामद किया गया। दोनों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल (पोस्ट), लालकुआॅ पर रेल अधिनियम 1989, धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त मामले की जाँच रेलवे सुरक्षा बल (पोस्ट), लालकुआॅ की उप निरीक्षक मनीषा मीणा द्वारा की जायेगी।

error: Content is protected !!