कोहरे में सड़क हादसे रोकने को प्रशासन ने शुरू की कवायद। वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के साथ, चालकों को वितरित की रिफ्लेक्टर जैकट।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। तराई में पड़ रही कड़ाके ठंड और कोहरे में सडक हादसे रोकने को प्रशासन, पुलिस और परिवाहन विभाग लगातार अभियान चला रहा। जिलेभर में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे तो,रात में डुयूटी करने वाले श्रमिक, कर्मियों को रिफ्लेक्टर जैकेट दी जा रही।
आरटीओ रुद्रपुर बीके सिंह के मुताबिक घने कोहरे में सड़क हादसों का भय ज्यादा रहता है,यदि वाहन पर रिफ्लेक्टर लगा हैं,तो दूसरे वाहन चालक को दूर से वाहन का पता चल जाता है,ऐसे में हादसे का डर कम हो जाता है,इसी प्रकार रात डुयूटी पर बाइक व साईकिल से जाने वाले श्रमिक व कर्मियों यदि रिफ्लेक्टर जैकेट पहने तो वह घने कोहरे में भी वाहनों को दूर से दिख जाएंगे। इसी के तहत पिछले कई दिनों से सिडकुल, चीनी मिलों और अन्य जगहों पर सीआरसी मद से मिली रिफ्लेक्टर जैकेट वितरण की जा रही, साथ ही लोगों जागरूक भी किया जा रहा है,ताकी कोहरे की बजह से हादसे कम हो, उन्होंने लोगों से रात के समय सफर से बचने का भी आह्वान किया।