अल्मोड़ा भैसियाछाना बिकास खंड के काफलिगैर कनारीछीना लिंक सड़क मार्ग बिना पुल से अधर में।
नरेन्द्र राठौर
अल्मोड़ा। भैसियाछाना बिकास खंड के काफलिगैर कनारीछीना लिंक सड़क मार्ग बिना पुल से अधर में
रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने लंबे समय से काफलिगैर कनारीछीना लिंक सड़क मार्ग के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई यहां तक कि सन 2020जनवरी में समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने अल्मोड़ा बेरीनाग सड़क मार्ग को घंटों तक चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया।तब जाके कनारीछीना काफलिगैर लिंक सड़क मार्ग का मार्ग का निर्माण कार्य पूर्व बिधायक व अजय टम्टा के द्बारा 2021मे शुरू किया गया।20साल से काफलिगैर कनारीछीना लिंक सड़क मार्ग को2021मे पूर्व विधायक रघुनाथ जी के द्बारा बनाये जाने पर रीठागाड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन 2021मे कनारीछीना काफलिगैर सड़क मार्ग बन तो गयी। लेकिन 25मीटर पुल न बनने से ये सड़क मार्ग अधर में है।
ये 25मीटर पुल का निर्माण होने से ये सड़क मार्ग से रीठागाड ही नहीं बल्कि बागेश्वर व पिथौरागढ़ के सीमांत एरिया के ग्रामीणों के लिए लाभन्वित है।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने माननीय मुख्यमंत्री व माननीय राज्य परिवहन मंत्री को ज्ञापन दिया जल्द से जल्द कनारीछीना काफलिगैर सड़क मार्ग का पुल का निर्माण कार्य किया जाय।