Latest:
उधमसिंह नगर

बालाजी धाम में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। समाजसेवी भारत भूषण समेत तमाम लोगों रहे मौजूद

नरेन्द्र राठौर

रूद्रपुर। काशीपुर मार्ग स्थित एमेनिटी स्कूल के पीछे श्री बालाजी धाम में श्री हरनाम गुरु जी के सानिध्य में लोहड़ी का पर्व लोहड़ी प्रतीत करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरनाम गुरु जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारी धार्मिक आस्थाओं को मान्यताओं को बढ़ावा देते हैं और हमें जीवन में कुछ सीखने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा त्यौहारों को हमेशा पूरी विधि विधान से मनाना चाहिए। उन्होंने सभी के जीवन की खुशहाली की कामना की। श्री चुघ ने कहा कि लोहड़ी पर्व मुख्य रूप से पंजाबी समाज द्वारा मनाया जाता है। लेकिन अब समय परिवर्तन के साथ सभी लोग पंजाबी समाज के साथ मिलकर यह त्यौहार मानने लगे हैं। जिससे आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी प्रज्वलित करने के बाद सर्वप्रथम बुजुर्गो द्वारा अग्नि में फुल्ले, मूंगफली, तिल, रेवड़ी आदि अर्पित कर सभी की खुशहाली की कामना करते हैं। लोहड़ी की लोगों द्वारा परिक्रमा कर बुजुर्ग जनों से आर्शीवाद लिया जाता है। साथ ही सभी को प्रसाद वितरित किया जाता है। श्री चुघ ने कहा कि आज यह त्यौहार विश्व के कई देशों में मनाया जाता है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ लोहड़ी गीत गाकर नृत्य भी किया। इस मौके पर कैलाश राजपूत, योगेश उपाध्याय, आशु नागपाल, राजेंद्र श्रीधर, प्रवीण सूरी चित्रा राजपूत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं नैनीताल मार्ग स्थित ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में गत रात्रि लोहड़ी पर्व की खूब धूम रही। कालोनी वासियों ने सांझी लोहड़ी प्रज्वलित कर अग्नि में फुल्लेे, रेवड़ी, तिल, मूंगफली आदि अर्पित कर सबकी सुख समृद्धि की कामना की। उपस्थित वरिष्ठ जनों से सबने आर्शीवाद लिया। इस मौके पर बैंड बाजे की धुन पर सबने लोहड़ी गीत गाकर नृत्य करते हुए जमकर खुशियां मनाई। इस दौरान भारत भूषण चुघ, कनिका चुघ, विशाल भुड्ढी, गौरव ग्रोवर,संजीव अरोरा, सुमित साहनी, जतिन छाबड़ा, जितेंद्र साहनी, संदीप विजन, ऋतिक छाबड़ा, कुलजीत सिंह, मंजू भुड्ढी, प्रीति ग्रोवर, नीलू साहनी, सुरभि साहनी, दिशा विजन, सोनिका कौर, साक्षी छाबड़ा, एकता अरोरा, एकता छाबड़ा आदि मौजूद थे। अंत में प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!