गुंडों पर खाकी का प्रहार,सात बड़ी घटनाओं से जुड़े,16 आरोपियों की,13.27 लाख की सम्पत्ति होगी जप्त। बाजपुर, कुंडा पुलभट्टा, पंतनगर के अपराधियों पर गिरी गाज।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। जनपद में शांतिपूर्ण माहौल बनने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश के बाद पुलिस लगातार बड़े अपराधियों को जेल भेज रही है,तो ऊधमसिंहनगर में संगठित अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कड़ा प्रहार कर रही है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया की जिले में सात बड़ी घटनाओं से जुड़े 16 अपराधियों की 13.27 करोड़ की सम्पत्ति जप्त की जायेगी है। इसके लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को लिस्ट भेजकर अनुमति मांगी गरी है। प्रदेश की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें थाना कुंडा, थाना पुलभट्टा, थाना नानकमत्ता, थाना पंतनगर, थाना बाजपुर व थाना रुद्रपुर में 16 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में 07 अभियोग पंजीकृत है
अपराधियों की जब्त होने वाली संपत्ति का विवरण-
बैंक में जमा 27,13,757 रुपये, भूमि- 2.335 हेक्टेयर (23350 वर्ग मी0), 06 मकान, 30 मोटरसाइकिल, 13 ट्रैक्टर, 10 टिप्पर, 03 ट्रेलर, 01 ट्रक, 02 डम्पर, 10 कार, 02 पिकप, 02 जेसीबी।*
जब्त संपत्ति की अनुमानित धनराशि।
*13,27,49,773 (तेरह करोड़ सत्ताईस लाख उनचास हज़ार सात सौ तिहत्तर रुपये)।*