बजट में किसानों को थमाया झुनझुना,बिर्क। किसान नेता ने केन्द्रीय बजट में किसानों की अनदेखी का लगाया आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। बजटमें किसान को सिर्फ़ झूठे वादे हासिल हुए किसानों की आय 2022में दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने बजट में कृषि क्षेत्र में भारी कटौती कर किसानों को झुनझुना
दिया है
तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि सरकार महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मेंभी कटौती की गई है जिसमें मात्र 60000 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है जबकि सरकार 12 करोड़ लोगों को सम्मान निधि देने का वादा कर रही है इसके अनुसार कम से कम 72, हज़ार करोड़ का बजट अनुमानित है किसान को जो सालाना 6000 हज़ार मिलते हैं मैं महँगाई दर को देखते हुए बजट मे बढकर 12000 हज़ार रुपया सलाना की भी उम्मीद थी एक RTI में कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ 11.86 करोड़ किसानों को सामान नीधि देने वाली सरकार की इस योजना में पहले ही 67% की कटौती हो चुकी है 12 किस्त मात्र 3. 87 करोड़ किसानों को ही प्राप्त हुई
कृषि के वास्तविक बजट जो 2022-23 में 124000 करोड का था उसको 15% कम कर मात्र 1,15,531 करोड़ कर दिया गया है और रसायन एवं फर्टिलाइजर क्षेत्र मे भी कटौती हुई है 22500 करोड़ के सापेक्ष 175 00 करोड़ का बजट है
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में भी भारी कटौती की गई है10433 करोड से 7150 करोड कर दिया गया है इसलिए इस बजट में खेती किसानी पर भारी मार पड़ी