केन्द्रीय बजट में हर वर्ग को आगे बढ़ाने की हुई व्यवस्था। बरिष्ट कर अधिवक्ता एस के मुंजाल ने की तारीफ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वर्ष2023 2024 के लिए बरिष्ट कर अधिवक्ता सुरेश कुमार मुंजाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने बजट में सरकार द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखने पर तारीख करते हुए कहा की यह बजट भारत में आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का काम करेगा। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कर अधिवक्ता श्री मुंजाल ने कहां की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन सिंह द्वारा इस वर्ष जो बजट पेश किया है उसे देश के सभी वर्ग के लोगो मध्यम वर्ग, नौकरी-पेशा वर्ग, छोटे व्यवसायियों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।इस बजट में देश को आर्थिक मन्दी से उबारने में विशेष सहयोग मिलेगा तथा मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा एवं छोटे व्यवसायियों पर कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा और देश की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। इस वित्तीय वर्ष का बजट केन्द्रीय सरकार का एक सराहनीय कदम है जो भारत को आत्मनिर्भरता की ओर बढता कदम है।इस वित्तीय बजट में टैक्स में धारा 87 ए के अन्तर्गत 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रूपये तक जो छूट का जो प्राविधान रखा है वह अति सराहनीय कदम है। इसके लिए भारत के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।