Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में अपराधियों पर तीसरी आंख रखेगी नजर। शहर में हर कदम पर लगेंगे कैमरे। विधायक शिव अरोरा ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। महानगर में अब हर अपराधी पर तीसरी नजर निगरानी करेगी। यानी की कोई भी अपराधी बारात से पहले हजार बार सोचेगा,यदि फिर भी उसने हिमाकत की तो तीसरी नजर से बच नहीं पायेगा। पुलिस की मांग विधायक शिव अरोरा इसके लिए विधायक निधि से पैसा देंगे,जिसके तहत शहर में एक दो नहीं 1000 एक हजार कैमरे लगाए जाएंगे , पहले चरण में 32 कैमरों को लगाने के लिए विधायक निधि से पैसा जारी हो गया है।            कैमरे कहा कहा लगाए जायें इसके लिए गुरुवार को विधायक शिव अरोरा ने एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, कोतवाल विक्रम राठौर, सीओं दूरसंचार के साथ शहर के मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया। विधायक व अधिकारियों ने अपराधियों पर निगरानी के लिए प्रथम फेज में कहा कहां कैमरे लगाए जाएं इसपर बारीकी से मंथन भी किया।

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा अपराध नियंत्रण व अपराधियों में भय के वातावरण के लिये सीसीटीवी कैमरे का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि एक अपराध के खुलासे में सीसीटीवी की फुटेज बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विधायक शिव अरोरा ने कहा वही क्षेत्र के मुख्य स्थानों से बहुत बड़ी आबादी होकर गुजरती है जिसको देखते हुए सीसीटीवी का होनाजरूरी है।  विधायक शिव अरोरा ने कहा विधायक निधि से पहले चरण में सीसीटीवी लगाने के लिये सात लाख पचास हजार की धनराशि जारी कर दी गयी है उसमें जितना स्थान पूरे हो पाएंगे उन स्थानों पर कैमरे लगाने का कार्य आने वाले दिनों में शुरू कर दिया जायेगा । एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने विधायक शिव अरोरा द्वारा दिये गये इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा निश्चित रूप से जनप्रतिनिधि ओर जनता का पुलिस के साथ इस प्रकार का जगरूक प्रयास पुलिस को काफी मामलों में मददगार साबित होगा। सीसीटीवी कैमरे लगाने से आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी ओर अपराधियों में भय का वातावरण होगा। वही विधायक ने बताया सीसीटीवी को आने वाले समय मे बस्ती से लेकर हर क्षेत्र में कैमरे लगाने का कार्य किया जायेगा क्षेत्र में हर तरफ कैमरे हो ऐसा प्रयास रहेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र में सीसीटीवी लगने से अपराधी अपराध करने से पहले काफी बार सोचेगा ओर घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरे का लाभ सभी को मिलेगा। विधायक ने कहा उनका प्रयास है  इस दौरान कोतवाल विक्रम राठौर, बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज दिनेश परिहार देवभूमि व्यपार मण्डल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, धर्म सिंह कोली सोनू अनेजा, सुनील यादव, अरुण अरोरा, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, अंशुल अरोरा, सुनील ठुकराल, राजेश पप्पल,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!