बेरोजगार आंदोलन दृष्टीगत ऊधमसिंहनगर में पुलिस अलर्ट।एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठकर थाना-चौकी इंचार्जों को दिए तैयार रहने के निर्देश। खुफिया विभाग भी अलर्ट,एसएसपी ने की शांति की अपील
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। देहरादून में बेरोजगारों के चल रहे आंदोलन के मध्येनजर पुलिस अलर्ट हो गयी है। ऊधमसिंहनगर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी अधिनिस्थों के साथ बैठकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये है। एसएसपी ने खुफिया विभाग को एलर्ट कर खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
बेरोजगार आंदोलन के दृष्टिगत अधिनिस्थों के साथ बैठक करते एसएसपी मंजूनाथ टीसी
गुरुवार को देर रात वरिष्ठपुलिस अधीक्षक द्वारा बेरोजगार आंदोलन के दृष्टिगत ली जनपद पुलिस अधिकारियों की मीटिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टी सी द्वारा बेरोजगार संघ के आंदोलन के दृष्टिगत कैंप कार्यालय में जनपद के अधिकारियों, सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्जों की मीटिंग ली गई l
उनके द्वारा बेरोजगार संघ के आंदोलन के दृष्टिगत सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को आवश्यक तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए l
👉🏻 सभी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बारे में जानकारी जुटाने हेतु कहा गया l
👉🏻 सभी छात्रों छात्राओं को शांतिपूर्ण अपनी बात कहने की अपील की गई l
👉🏻 किसी भी प्रकार की चक्का जाम, पथराव, उग्र प्रदर्शन रोड जाम आदि विधि विरुद्ध कार्रवाई में सम्मिलित नहीं होने की अपील की गई l
👉🏻 यदि किसी भी छात्र द्वारा इस प्रकार की विधि विरुद्ध कार्रवाई की जाती है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी l
👉🏻 यदि कोई असामाजिक तत्व अनावश्यक रूप से छात्रों को बहलाकर कोई घटना कारित करता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी l
👉🏻 सभी थाना क्षेत्रों में खुफिया टीमें तैनात रहेंगी l
👉🏻 ड्रोन कैमरों द्वारा फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी छात्रों से शांति की अपील की गई है।