ट्राजिट कैंप में 15 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार।चार आरोपियों ने मिलकर आवास विकास दिया था लूट की घटना को अंजाम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। बाइक सवार को धमकाकर लूट करने के मामले फरार चल रहे 15 हजार के इनामी आरोपी को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के तीन साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके के मुताबिक गत 29 नम्बर सुशान्त पुत्र तपन कुमार पाल निवासी वार्ड न. 19 आवास विकास ने ट्राजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया की 28 नम्बर को दो बाइक सवार लोगों ने उससे जबरन रोकने के बाद खरा-धमकाकर एटीएम से 20 हजार रुपये निकलवा लिए थे। आरोपियों ने उसे पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी थी। पुलिस जांच में पता चला की घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था वहीं चौथा आरोपी विदूखेड़ा निवासी खजान सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह फरार चल रहा।
एसएसपी मंजूनाथ टोसी ने उसपर 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास एक फोन, एक हजार रुपये बरामद हुए है। टीम में वानाध्यक्ष सुन्दरम शर्मा, एसआई नीमा बोहरा, कानि महेन्द्र डंगवाल, पंकज सजवाण, दिनेश चन्द्र, राकेश खेतवाल मौजूद थे।