Latest:
उधमसिंह नगर

जेल में बंद बेरोजगारों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किल!सीएम के आदेश पर परीक्षा देने से किया इंकार। बोले जब तक मांगें पूरी नहीं होगी,नहीं देंगे परीक्षा । 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। देहरादून में आंदोलन के दौरान गिरफ्तार बेरोजगारों ने सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस जेल में बंद युवाओं को पटवारी परीक्षा दिलाने ले जाना चाहती थी। लेकिन, युवाओं ने परीक्षा देने से ही इनकार कर दिया। युवाओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक वे परीक्षा में भाग नहीं लेंगे। यह बात उन्होंने लिखित में दिया है।

पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोपी 13 युवाओं में से छह को पटवारी परीक्षा में शामिल होना था। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देशित किया था कि युवाओं को पुलिस अभिरक्षा में ले जाकर परीक्षा दिलाई जाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जेल में बंद युवाओं से संपर्क किया तो उन्होंने परीक्षा देने से ही इनकार कर दिया। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन किया जा रहा था। लेकिन, युवाओं ने लिखित रूप से इनकार कर दिया। उनकी जमानत भी मंजूर हो गई है। लेकिन, बेल बांड न भरे जाने के कारण रिहाई नहीं हो पाई। इधर जेल में बंद बेरोजगारों के ऐलान से सरकार परेशानी में पड़ गयी है। माना जा रहा आंदोलन में शामिल अन्य युवा भी परीक्षा का बहिष्कार कर सकते हैं। फिलहाल सरकार की कोशिश है कि शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

error: Content is protected !!