Latest:
उत्तराखंड

पंत विवि का 34वां दीक्षान्त समारोह 16 को।2503 छात्रों को मिलेगा उपाधि। कार्यक्रम में राज्यपाल-मुख्यमत्री होंगे शामिल

नरेन्द्र राठौर 
पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षान्त समारोह 16 फरवरी 2023 को दीक्षांत पण्डाल में आयोजित होगा। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं विष्वविद्यालय के कुलाधिपति, ले.ज. गुरमीत सिंह होंगे। साथ ही अति विषिष्ठ अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पुष्कर सिंह धामी, विषेष अतिथि कृषि मंत्री  गणेष जोषी एवं सचिव एवं कृषि अनुसंधान एवं षिक्षा विभाग (डेयर) तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेषक डा. हिमांषु पाठक उपस्थित होंगे। इस दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके स्नातक, स्नातकोत्तर एवं परास्नातकोत्तर के लगभग 2503 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उपाधियों के साथ-साथ कुलपति स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कास्य पदक भी दीक्षान्त समारोह में प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों की विषिष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें विष्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पुरस्कार भी इस दीक्षान्त समारोह में दिये जायेंगे।

विष्वविद्यालय फार्म में नवीनतम कृषि तकनीक से बुवाई
फार्म कृषि यंत्रीकरण की ओर अग्रसर विश्वविद्यालय फार्म में नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रयोग करते हुए अब बुवाई शुरू की जा रही है जिसके क्रम में विश्वविद्यालय फार्म के बेनी जोन पी खंड में न्यूमेटिक मक्का सीड प्लांटर द्वारा मक्के की बुवाई की जा रही है। इस मशीन से जहां एक ओर श्रमिकों की लागत बचाई जा रही है वहीं दूसरी ओर कम समय में ज्यादा क्षेत्रफल पर मक्के की सफलतम बुवाई भी की जा रही है। यह मशीन बुवाई के साथ ही साथ उर्वरकों का प्रयोग भी कर रही है। बीज गिराने के बाद खेत को समतल भी करती जा रही है जिससे एक ओर जुताई की लागत तो कम हो रही है वहीं समय पर बुवाई की जा रही है। विश्वविद्यालय फॉर्म पर कृषि यंत्रीकरण का कार्य कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक डा. जयंत सिंह; महाप्रबंधक फार्म तकनीकी डा. प्रवेंद्र कुमार; सहायक निदेशक फार्म डा. संतोष कुमार यादव; सहायक कृषि अभियंता श्री विकेश कुमार एवं संबंधित क्षेत्र के श्रमिक आदि भी उपस्थित थे।
ई.मेल चित्र सं. 1. कृषि यंत्रों के साथ वैज्ञानिक एवं अन्य अधिकारी।

error: Content is protected !!