Latest:
उधमसिंह नगर

तो क्या परिंदों की गलती और इंसानों की नासमझी थी जसपुर घटना! ऊधमसिंहनगर के जसपुर में बिना समझे शिव भक्तों के हंगामे से दिनभर परेशान रही पुलिस पुलिस अधिकारियों के समझदारी टली बड़ी घटना।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में गुरुवार को कांवरियों के आरोप और हंगामा पूरे दिन सुर्खियों में रहा तो पुलिस के साथ पांव फूले रहे। लेकिन तीसरी आंख यानु सीसीटीवी कैमरों हंगामा कर आरोप लगाने वालों की हवा निकाल दी। जानकारों की मानें तो यह घटना परिंदों की ग़लती और इंसानों की नासमझी से ज्यादा कुछ नहीं थी। पूरे मामले में मीडिया की भड़काऊ खबरें भी समझ से रही। इधर पुलिस अधिकारियों के समझदारी भरी रणनीति से पूरे मामले का नाम होते होते लगभग पटाक्षेप हो गया है। पूरे मामले में पुलिस अगर समझदारी नहीं दिखती और तीसरे आंख मौजूद नहीं तो नासमझ लोग इसे हकीकत बनाकर माहौल खराब जरुर कर देते।

 

 

गौरतलब है की गुरुवार हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों ने जसपुर में उन पर मांस फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रोड जाम कर दिया। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आसपास के थानों की पुलिस फोर्स तथा हिंदू संगठनों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। गुरुवार को ठाकुरद्वारा चुंगी जसपुर स्थित दूध के भंडारे पर कांवरिया दूध पी रहे थे। कांवरियों ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर मांस का टुकड़ा फेंका गया । जिसकी सूचना कांवरियों द्वारा 112 नंबर पर दी।

 

 

हंगामा कर रोड जाम कर दिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा पुलिस प्रशासन तथा हिंदू संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए । तथा मामले को शांत कराया उधर हिंदू संगठन तथा कांवरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए सवाल उठाए ।इधर मामले जो सच समाने आ रहा वह बड़ा हैरान करने वाला है, बताया है, कांवरियों के ऊपर कुछ पंछियों के पर गिरे थे,इसी बीच मौके पर मौजूद एक बच्चे ने यह कह दिया की एक छोटे हाथी में सवार लोगों ने उसके ऊपर यह यह पर फेंक है,इसी बात को कांवरियों ने हंगामे में बदल दिया, जबकि खुद कांवरियों नै अपनी आंखों से किसी वाहन को जाते नहीं देखा था, तीसरी आंख यानी की सीसीटीवी में भी मौके से घटना के समय कोई वाहन गुजरता हुआ नहीं दिखा है। यानी की साफ है की यह गलती आसमान में उड़ते किसी परिंदे से हुई है,जिसे कांवरियों बिना सोचे समझे हंगामे में बदल, फिर इस पूरे मामले को मीडिया के नासमझ कलमकारों ने भी गर्मागर्म खबर बनाकर खूब परोसा। एसपी काशीपुर अभय सिंह की मानें तो पूरे मामले की जांच हो रही। फिलहाल सीसीटीवी में कोई भी ऐसी घटना होती नहीं दिखी है, कांवरियों ने जो बताया उससे साफ है की यह किसी परिंदे की वजह से हुआ है।

error: Content is protected !!