ई-चालन मशीन ने पकड़ा बाइक चोर,चोरी की पांच बाइक बरामद। गदरपुर पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली सफलता
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के गदरपुर पुलिस को चैकिंग के दौरान ई चालान मशीन बड़ी सफलता दिलाई है। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 05 मोटरसाइकिलों बरामद की है।
एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक गत रात्रि पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान महतोष तिराहे के पास सैफ अली पुत्र अय्यूब निवासी वार्ड न0 6, इस्लामनगर थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर को रात्रि समय 21.20 बजे गिरफ्तार किया गया जिससे एक अदद मोटर साइकिल स्पैलेण्डर प्लस जिस पर नम्बर प्लेट नही लगी है चेचिस न0 HBLHA10BWGHL00034 बरामद हुई जिसको ई चालान मशीन से चैक किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर-UK 06 AN 1603 जो राम सिह पुत्र हुकुम सिह निवासी बिन्दुखेडा थाना रूद्रपुर, जिला ऊधम सिह नगर के नाम दर्ज होना पाया गया। अभियुक्त द्वारा उक्त मोटरसाइकिल कुछ दिन पूर्व भाखडा पुल के पास से चोरी करना बताया, जो थाना हाजा के FIR NO 33/2023 धारा 379 IPC मे चोरी से संबंधित है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पूर्व मे 04 मोटरसाइकिलें थाना गदरपुर, तथा थाना काशीपुर क्षेत्र से चोरी करना बताया व उक्त मोटरसाईकिलें भाखडा पुल के नीचे शमशान घाट को जाने वाले रास्ते के बगल वाली झाडियो में छुपाना बताया। अभियुक्त के बताए अनुसार उसको साथ लेकर उसकी निशानदेही पर 04 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद हुईं जिनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) हीरो स्पेलेण्डर प्लस जिसके आगे पीछे न० प्लेट नहीं है, चेचिस न0 MBHAROSHI 91501 है, E मशीन में चैक करने पर वाहन मो0सा0 का इंजन नंबर LKING 6753 है तथा वाहन स्वामी का नाम अशोक कुमार S/0 फूल सिंह R/O वार्ड न० खहियान काशीपुर दिखा रहा है। (2) प्लेटिना मोटरसाइकिल रंग काला जिसके आगे पीछे भी नंबर प्लैट नहीं है, जिसका चेचिस नंबर MD2DDDZZZSP103653 है, इसे E चालान मशीन से चैक करने पर वाहन मो0सा0 का रजि. नO UK06-4450 तथा वाहन मो0सा0 के वाहन स्वामी का नाम रोशन सिंह S/0 हरि सिंह R/o केवलगंज गदरपुर दिखा रहा है तथा (3) हीरो H.F डीलक्स रंग काला व लाल जिसके पीछे न० प्लेट लगी है, जिसका रजि न० UK06AL 0718 है, जिसको चालान मशीन में चैक करने पर वाहन स्वामी का नाम गुरुचरन सिंह S/O गुरमेज सिंह R/O खेमपुर गदरपुर ऊधम सिंह नगर फोन न0 9927116902 दिखा रहा है, जो थाना हाजा के FIR NO 32/ 2023 से सम्बन्धित चोरी की मो0सा0 है, तथा (4) हीरो होण्डा मो० सा० क्रीम कलर व हैड लाईट लाल रंग की है तथा मो0सा0 में आगे पीछे न० प्लेट नहीं है, जिसका चेचिस न0 02G21C17884 है को भी E चालान मशीन में चैक करने पर वाहन मो0सा0 का रजि0 न0 WB20F3878 तथा वाहन स्वामी का नाम अनुपम भौमिक S/O Lt. श्री भौमिक R/O THAKURPUKUR कोलकाता दिखा रहा है अभि0 से कुल 05 मो0सा0 बरामद हुई हैं। पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी है।