Latest:
उधमसिंह नगर

पारा थ्रो बॉल अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय प्रतियोगिता टीम नेपाल रवाना।डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी ने 20. हजार की सहयोगी राशी के साथ दी शुभकामनाएं

नरेन्द्र राठौर

रूद्रपुर। डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी ने आज पारा थ्रो बॉल अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश की कई महिला खिलाडियों को शुभकामनाओ के साथ 20 हजार रुपए की सहयोग धनराशि देकर नेपाल के लिए रवाना किया। यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू मे आयोजित की गई है। जो आगामी 19 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। जिसमें भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बीच मुकाबला होगा। खिलाडियों को डिसेबल्ड स्पोर्टिग सोसायटी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व सचिव हरीश चौधरी ने संयुक्त रुप से माला पहनाकर 20 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग देने के उपरांत पारंपरिक तरीके से टीका लगाकर विजय हेतु शुभकामनाएं देते हुए रेलवे स्टेशन से काठमांडू के लिये रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि दिव्यांग खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी संस्था सदैव इन खिलाडियों के साथ है। उनको खेलों में कभी भी किसी प्रकार की जरुरत होने पर हम सभी साथ है। उन्होंने कहा कि डिसेबल्ड स्पोटिंग सोसायटी हर खेल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने का सहारा देती है। ताकि खिलाड़ी प्रदेश, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ राज्य व परिवार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में भारत, नेपाल तथा बांग्लादेश की महिला व पुरुष टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, प्रदेश सचिव हरीश चौधरी सहित उत्तराखण्ड दिव्यांग थ्रो बॉल एसोसिएसन की प्रदेश अध्यक्ष तिसीरिंग चौकी, नीलिमा राय ( इंडिया टीम की कप्तान), रेखा मेहता, अनिल राणा, मनदीप वर्मा, शेलेन्द्र रावत, राज कोली, राहुल कोली मौजूद रहे व टीम को सोसायटी के संरक्षक जेबी सिंह सुरेश परिहार सुभाष अरोरा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा मुकेश वशिष्ठ शोभित राय राजेंद्र सिंह अमित गॉड दीपक राणा विजय सागर आदि ने भी शुभकामनाएं दी

error: Content is protected !!