दबंगई की इंतहा,खाकी के समाने ही चला दी गोली। रुद्रपुर के आवास में देर रात हुए गोली कांड एक गिरफ्तार,आधा दर्जन फरार। पुलिस कड़ी धाराओं में की कार्यवाही, लाइसेंस निरस्तीकरण की शिफरिश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। बीती रात रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए एक छोटे से विवाद के दौरान प्रांजल गाबा नाम एक बिगड़े युवक ने दो युवकों पर पिस्टल तान कर गोली चला दी पर गनीमत यह रही कि दोनों युवकों को गोली नहीं लगी और किसी तरह दोनों युवक मौके से भाग कर आवास विकास पुलिस चौकी पहुंच गए,जिस कारण दोनों युवकों की जान बच गई….सरेआम आवास विकास कॉलोनी में हुई गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
बरामद पिस्टल के साथ पुलिस गिरफ्त में प्रांजल गाबा
सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुंची आवास विकास की चौकी इंचार्ज के सामने भी आरोपी प्रांजल गाबा ने गोली चलाई जिसके बाद चौकी इंचार्ज का पारा भी चढ़ गया…उधर सरेआम गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गई….शहर में सरेआम हुई गोलीबारी की इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस और एसओजी की टीम को दे दिए थे….जिले के तेजतर्रार एसएसपी मंजूनाथ के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस और एसओजी ने बीते देर रात ही गोली चलाने वाले युवक प्रांजल बाबा को गिरफ्तार कर लिया है,वही इस पूरे मामले में नामजद दूसरे आरोपी सन्नी गाबा सहित कुल छह नामजद आरोपी अभी फरार चल रहा है…. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,147 148,323,504,506,452,30 आर्म्स एक्ट और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी प्रांजल गाबा के लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति रिपोर्ट भी भेज दी है….उधर गिरफ्तार आरोपी प्रांजल गाबा को पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है….फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम कई स्थानों पर दबिश दे रही है….सूत्रों के अनुसार आवास विकास में सरेआम गोली चला कर दहशत मचाने वाला आरोपी युवक प्रांजल गाबा एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और उसके संबंध उत्तर प्रदेश के कुछ अपराधियों से भी है,जिनके इशारे पर आरोपी अनैतिक कार्यों में लिप्त रहता है….हम आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पूर्व रुद्रपुर के गाबा चौराहे पर भी रोडरेज की एक छोटी सी घटना को लेकर एक युवक पर गोली चलाने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हमलावर युवक को एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अब इस पूरे मामले को भी एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काफी गंभीरता से लिया है और उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले में फरार चल ररहे अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।