Latest:
उधमसिंह नगर

डीजे बंद कराने पर पुलिस टीम पर पथराव,मारपीट में दो पुलिस कर्मी घायल, पांच हमलावर गिरफ्तार

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर। बगैर परमीशन शादी समारोह में डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट कर पथराव किया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
जसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पतरामपुर में एक शादी समारोह में डीजे बज रहा है। सूचना मिलते ही पतरामपुर पुलिस चौकी में  चीता मोबाइल टीम के कांस्टेबल सुभाष कुमार व विरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डीजे पर डांस कर रहे लोगों को डीजे बंद करने के को कहा। तो वह लोग हमलावर हो गए और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पाकर एसआई भूपाल राम, कांस्टेबल सचिन चौधरी, दीपक जलाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डीजे बन्द करने के लिए कहा तो डीजे पर डांस कर रहे लोग उत्तेजित होकर पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगे और दो लोग कांस्टेबल सचिन का मोबाइल छीन कर भाग गये। ग्रामीणों से पता कर पुलिस मोबाइल छीनने वाले नरेन्द्र कुमार उर्फ नीटू व रिशु के घर के पास पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने अन्य 7-8 महिला पुरूषों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में कांस्टेबल दीपक जलाल व सचिन चौधरी गंभीर रूप घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर एसएसआई अनिल जोशी व एसआई गणेश दत्त भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस बल प्रयोग कर पुलिस कर्मियों को आरोपियों के चुंगुल से बचाया। हमलावरों ने अतिरिक्त पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर हमलाकर आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ नीतू पुत्र विक्रम सिंह निवासी पतरामपुर थाना जसपुर, विक्रम पुत्र हरदयाल निवासी खानखाना थाना बंगा जिला नवांशहर पंजाब, चरण सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी पतरामपुर थाना जसपुर, रघुवती पत्नी विक्रम सिंह निवासी खानखाना थाना बंगा जिला पंजाब, रेखा पत्नी चरण सिंह निवासी पतरामपुर थाना जसपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 307, 332, 353, 504, 506, 186 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
error: Content is protected !!