Video,और लौटते लौटते इंडिया का दिल जीत ले गए विदेशी मेहमान।पंतनगर एयरपोर्ट पर भारतीय धुनों पर किया डांस। भारतीय संस्कृति और परंपरा के हुए कायल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया। कार्यक्रम में आए 17 देशों के 51 मेहमान अपने घर वापस लौट चुके हैं। भारत में जैसी मेहमाननवाजी हुई उसकी हर तरफ तारीफ हो रही, मेहमानों की खुशी इसका उदाहरण है।
लौटते समय जब विदेशी मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती। एयरपोर्ट उन्होंने जैसे ही अपने कदम रखे तो उन्हें पहाड़ी संगीत की धुन सुनाई दी, जिसे सुनकर वह अपने आपको रोक नहीं,कई विदेशी मेहमान तो भारतीय संगीत की धुन नृत्य भी करने लगे। विदेशी मेहमान के नृत्य करने से स्थानीय कलाकारों का हौसला भी बढ़ गया,और उन्होंने अपनी धुन को और बुलंद कर दिया।
वैसे कहा जाता की भारतीय संगीत की दुनिया कायल हैं,जो एक बार इसे सुनता है अपने आपको नहीं रोक पाता, लेकिन इस संगीत में झूमने वालों का चेहरा यह बता देता की हम कामयाब हो गए हैं।
फिलहाल उत्तराखंड के लिए बड़ी सफलता और उत्साह के रूप में आयोजित शिखर सम्मेलन में आए मेहमान का भारत में जो स्वागत हुआ है,उसकी जमकर तारीफ हो रही।