जसपुर में बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पर केस।सीएम के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई। सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त की करोड़ों की जमीन हथियाने का आरोप।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में लोगों की बेसकीमती जमीनों पर फर्जी तरीके रजिस्ट्री करा कर कब्जा करने वाला गैंग सक्रिय हैं। सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त की व्यवसायिक भूमि एवं दुकानों की फर्जी बैनामा रजिस्ट्री कराने के मामले में भू माफिया अपराधिक तत्वों के खिलाफ 15 दिन में लैंड फ्रॉड समिति के माध्यम से जांच करा कर कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सहित सात लोगों एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सेवानिवृत्त मुख्य कर आयुक्त हुकम चंद जैन 65 वर्ष ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि वह जसपुर के मूल निवासी हैं। भारतीय राजस्व सेवा में 36 वर्ष सरकारी सेवा के उपरांत मुख्य आयकर आयुक्त पद के पद से सेवानिवृत्ति के बाद मुंबई में निवास करते हैं। वह जसपुर मेन बाजार में 13 दुकानों की पैतृक संपत्तियों के स्वामी है। बीते वर्ष इस संपत्ति का फर्जी बैनामा भू माफिया गैंग के सरगना रवीश उर्फ राजा निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान द्वारा अपने नाम करा लिया गया। आरोपी रवीश उर्फ राजा ने अपने साथियों जावेद, दानिश, औरंगजेब, काशिफ, फहीम खान, मुमताज एवं अन्य की मदद से आलोक कुमार जैन पुत्र विजय बहादुर जैन, विशाल गुप्ता पुत्र भारत भूषण गुप्ता, विनोद कुमार पुत्र बख्तावर लाल, बलवंत सिंह पुत्र संतोष सिंह एवं अन्य नागरिकों की लकड़ी मंडी रोड स्थित स्वामित्व वाली एवं कब्जे वाली व्यवसायिक संपत्तियों के फर्जी बेनामी औरंगजेब, फहीम खान एवं अन्य के नाम करा लिए। इनके द्वारा दिनदहाड़े ताले तोड़कर मारपीट कर कब्जा लेने का बार-बार प्रयास किया गया। उनके और अन्य संपत्तियों के मालिकों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। किंतु पुलिस ने सिविल मामला मानते हुए घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रवीश उर्फ राजा बार एसोसिएशन जसपुर का पूर्व उपाध्यक्ष है। कहां भूमाफिया
एवं गंभीर अपराधों में अभियुक्त असामाजिक तत्वों द्वारा नगर में खुलेआम न्याय प्रिय नागरिकों की संपत्तियों को धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा फर्जी कागजात तैयार कर जबरन हड़पने की कोशिश रहती है। आरोपी संपत्तियों का राजस्व विभाग बना कर भारी धन उगाई कर नागरिकों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर अपराधों एवं धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इस मामले की सूचना सब रजिस्टार को दी गई थी। उनके द्वारा जांच करने पर सभी बैनामो में लगे शपथ पर झूठे पाए गए। उन्होंने इस मामले में एसआईटी की टीम करा कर जांच कराए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त को समिति का गठन कर जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।