हंगामा करने वालों पर जिपा अध्यक्ष लेगी एक्शन। नियम विरुद्ध सवाल पूछने पर भेजा जायेगा नोटिस, मानहानि के केस भी तैयारी आगली बैठक में प्रतिनिधि से नहीं चलेगा काम, बैठकों में अधिकारियों को खुद होना होगा शामिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शुक्रवार ऊधमसिंहनगर जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हो गयी। बैठक में हंगामा करने के साथ नियम विरुद्ध तरीके से सवाल पूछने वाले काशीपुर क्षेत्र के सदस्य पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार एक्शन लेने की तैयारी कर रही। नियम विरुद्ध सवाल पूछने पर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है,तो भष्टाचार के आरोप लगाने पर जिपा अध्यक्ष मानहानि की केस करेंगी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला पंचायत ऊधमसिंहनगर बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में काशीपुर क्षेत्र के एक सदस्य ने जमकर हंगामा कर जिला पंचायत में घोटाले के आरोप लगाया। बताया की जिला पंचायत के वार्ड नंबर 28के सदस्य ने आठ सवाल उठा दिए। जबकि नियम के तहत कोई भी सदस्य तीन से ज्यादा सवाल नहीं पूछ सकता है, सदस्य को बैठक में बही सवाल उठाने होते हैं,जिनकी वह पहले सूचना देता है, लेकिन काशीपुर क्षेत्र के सदस्य ने नियम विरुद्ध तरीके से आठ सवाल उठा दिए। जिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। श्रीमती गंगवार की मानें तो नोटिस का जबाव न मिलने पर सदस्य को अगली बोर्ड की बैठक में भाग नहीं लेने दिया जायेगा।वहीं भष्टाचार के आरोपों पर मानहानि का केस किया जायेगा। जिपा अध्यक्ष ने साफ किया की सदस्य ने जो आरोप लगाए है, उसमें उन्होंने कहा की आरोप बिल्कुल निराधार है, लेकिन फिर भी जानबूझकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। जबकि उनकी तरफ से सभी सदस्यों के क्षेत्रों में जरुरत के हिसाब से पूरे काम विना भेदभाव के किए जाते रहे हैं।