हे भगवान! बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल तबाह। ऊधमसिंहनगर में फसलों की बरवादी से किसान चिंतित
बीके जोशी
जसपुर ,खरीफ की तैयार फसल के समय हुई बे मोसमी वर्षा तथा ओलावृष्टि से भारी मात्रा में गेहूं की फसल बर्बाद होने के कगार पर है ।खरीफ की फसल में गेहूं, सरसों, लाई ,मटर आदि की फसल उगाई जाती है। जिसे बेमौसम बारिश ने तबाह कर दिया । किसान एवं उत्तराखंड भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने बताया कि इस समय खरीफ की फसल पक्काी पूरी तैयार खड़ी है। लेकिन ये मौसम की बारिश एवं ओलावृष्टि ने पूरी की पूरी फसल किसानों की बर्बाद कर दी । और तेज हवा चलने के कारण खेतों में जलभराव से पूरी फसल गिर गई है। जिससे किसानों के सामने भारी संकट उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से हुए किसानों के नुकसान को लेकर वह मुआवजे की मांग करेंगे । विगत वर्ष भी गेहूं की उपज कम होने के कारण बाजार में तेजी आई थी ।इस वर्ष भी बेमौसम की बारिश से गेहूं की फसल नष्ट होने पर जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।