बुरे फसे कांग्रेसी दिलीप,पिटाई के बाद केस भी दर्ज।एजीओ संचालक ने दर्ज कराया छेड़छाड़, मारपीट धमकी देने का केस। थाना अध्यक्ष बोले दोनों की तहरीर पर केस दर्ज कर हो रही जांच।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहर के थाना ट्रांजिट कैंप में धीरे दिवस हुए विवाद में पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी फंस गए हैं। उनके खिलाफ एनजीओ संचालिका ने मारपीट, छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज कराया है।इधर पुलिस ने मारपीट में घायल हुए दिलीप की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज लिया है। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया की दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है की बीती रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी व पैदल जा रहे कुछ लोगों में विवाद हो गया था, बताया जाता विवाद के दौरान कांग्रेस नेता ने एक युवक का गलेमान पकड़ा तो युवक ने पंच जड़ दिया। जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई हो गयी। दिलीप के मुंह पर छोट लगी थी, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। बताया जाता की मामले में कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी ने एक महिला और कुछ लोगों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इधर एक महिला एनजीओ संचालिका किरन पत्नी जीवन सिंह रावत ने दिलीप अधिकारी पर छेड़छाड़, मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
किरन का कहना है कि वह आवास विकास, ट्रांजिट कैंप की रहने वाली है और 15 अप्रैल की शाम जगतपुरा में कैंप लगाने के बाद वापस लौट रही थी, साथ में उसके स्टाफ स्वीटी, मानसी, राजकुमार और शुभम भी थे।
आरोप है कि हनुमान मंदिर के पास दिलीप अधिकारी ने उसको देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी और गला पकड़ लिया, छेड़छाड़ के साथ ही अभद्रता भी की गई। दिलीप उसका हाथ खींच कर ले जाने लगा और पीटा भी। स्वीटी मानसी शुभम और राजकुमार ने इसका विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गई और बाद में दिलीप अधिकारी देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। दिलीप अधिकारी के साथियों ने भी किरन व उसके साथियों से मारपीट की।