Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में सड़क पर टैंट लगाने पर बखेड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष बोले बंद करा दूंगा बाजार, थानाध्यक्ष वोले मुझे धमकी मत दो। किच्छा विधायक बैठे धरने पर मामले को विधानसभा में उठाने की दी धमकी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहर के आवास विकास क्षेत्र में एक कार्यक्रम को लेकर मुख्य सड़क पर टैंट लगाने को लेकर सोमवार जमकर बखेड़ा हुआ। टैंट हटाने पहुंची पुलिस की सख्ती पर किच्छा विधायक धरने पर बैठ गए तो उन्होंने मामले को विधानसभा सभा में उठाने की चेतावनी दी। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बाजार बंद कराने की धमकी दे डाली। इधर बेस्ड और व्यापार मंडल अध्यक्ष की धमकी से विनफ्रे थानाध्यक्ष ने दोनों को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा की वह कानून का पालन कर रहे हैं,जिसे जो करना है कर सकता है। उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। थानाध्यक्ष की तेवर देखकर किच्छा विधायक व व्यापार मंडल अध्यक्ष दोनों की बोलती बंद हो गयी। मौके पर पहुंचे प्रभारी सीओं ओमप्रकाश ने धरने पर बैठे विधायक व अन्य लोगों को शांत किया। फिलहाल पुलिस ने टैंट हटाना दिया है।

 

 

 

 


जानकारी के मुताबिक शहर के आवास विकास में गुरुद्वारे के पास कांग्रेसी पार्षद का घर है। बताया जाता है उनके घर सोमवार को कार्यक्रम है, जिसके लिए मुख्य सड़क पर रविवार से ही टैंट लगा दिया गया। टैंट लगने से सड़क बंद होने पर किसी ने पुलिस के 112 नम्बर पर शिकायत कर दी। बताया जाता की शिकायत पर रविवार को चौकी इंचार्ज नीमा बोरा टैंट हटाने पहुंची, उन्होंने कांग्रेसी नेता से टैंट हटाने को कहा तो उन्होंने टैंट नहीं हटाया। जिसपर चौकी इंचार्ज ने थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने भी आयोजकों को फोन करके टैंट हटाने के निर्देश दिए। इसपर भी आयोजक नहीं माने। रविवार को ही आयोजक एसएसपी मंजूनाथ टीसी के पास पहुंच गए।जहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ कहा की सड़क पर टैंट नहीं लग सकता।उसे तुरंत हटा लो। आयोजकों की मांग पर एसएसपी ने सोमवार दोपहर बाद दो घंटे के लिए टैंट लगाने की अनुमति दी थी, लेकिन इसके बाद भी आयोजकों ने टैंट नहीं हटाया तो एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टैंट हटाने को लेकर सख्ती की तो किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तमाम कांग्रेसी मौके पर पहुंच कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बेहड ने आरोप लगाया की पुलिस ने उसके साथ अभद्रता की है।वह मामले को विधानसभा में उठाएंगे।इसी बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बाजार बंद कराने की चेतावनी दे डाली। इधर थानाध्यक्ष ने साफ कहा वह कानून का पालन कर रहे हैं। जो कानून के बीच में आयेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!