Latest:
उत्तराखंड

सामिया की महाठगी की होगी एसआईटी जांच। सात सदस्यीय एसआईटी गठित,आधा दर्जन और मामलों में केस दर्ज करने की तैयारी। एसएसपी बोले ठगों पर कड़ी कार्रवाई। सभी पीड़ित से किया पुलिस से सम्पर्क करने का आह्वान।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहर की काशीपुर रोड सामिया लेक सिटी कालौनी में लोगों से हुई ठगी के मामले पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। कालौनी प्रबंधन धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज करने के पुलिस जहां कंपनी के डायरेक्टर सगीर खान समेत दो लोगों को जेल भेज चुकी है,वहीं आधा दर्जन और मामले दर्ज करने की तैयारी है।बड़े पैमाने पर समाने आ रहे ठगी के मामले में एसएसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। जिसमें एक इंस्पेक्टर,चार सब इंस्पेक्टर सीओं और एसपी सिटी को शामिल किया गया है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के समाने सामिया लेक सिटी के ठगों की जानकारी देते बिजली विभाग का एसडीओ 

मंगलवार को सामिया लेक सिटी में धोखाधड़ी के शिकार हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोग एसएसपी मंजूनाथ टीसी के समक्ष पेश हुए, पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर सौंपकर अपनी पीड़ा बताया। जिसपर एसएसपी ने पुलिस को 24 घंटे में जांच करके मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की सामिया लेक सिटी के मालिक जमील खान, डायरेक्टर सगीर खान और कर्मचारियों के खिलाफ पांच दिन पहले एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ करीब 60 लाख की ठगी, धमकीं देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। मामले में कंपनी का डायरेक्टर सगीर खान और फर्जी रजिस्ट्री कराने वाला तस्लीम जेल जा चुका है। वही अन्य लोग अभी फरार है। एसएसपी के कहा की अब बड़ी संख्या में ठगी के शिकार लोग उनसे सम्पर्क कर रहे हैं। एसएसपी के मुताबिक 40 पीएसी कर्मियों, बिजली कर्मियों, रिटायर फौजी, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों से कालौनी प्रबंधन ने द्वारा ठगी के मामले समाने आ रहे हैं। एसएसपी ने सभी लोगों से पुलिस को तहरीर सौंपने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की यह बड़ा मामला है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एसआईटी जांच एसपी सिटी मनोज कत्याल के पर्यक्षण में जांच करेगी। जिसमें सीओं सिटी, रुद्रपुर कोतवाली और चार सब इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं।

error: Content is protected !!