प्रसिद्ध अटरिया मेला सम्पन्न, धूमधाम से उठा मां का डोला। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नारियल फोड़कर माता के डोले को किया रवाना
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। तराई का प्रसिद्ध अटरिया मेंला का मां का डोला उठने के साथ ही समापन हो गया। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नारियल फोड़कर कर अटरिया मां के बोले को विदा किया।
शहर में 29 मार्च शुरू हुआ प्रसिद्ध अटरिया मेले का मां अटरिया का डोला पहुंचने के बाद किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया था। करीब तीन सप्ताह चले मेले में बड़ी संख्या पहुंचकर के दर पर मत्था टेककर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कमान की थी। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित अरविंद शर्मा ने बताया की इस बार मां के दर्शन के भारी संख्या में भगत उमंडे थे। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था,तो भक्तों की सहुलियत के लिए सभी सुविधाएं की गरी, ताकि दूर दराज से आने वाले भक्तों को दिक्कत न हो। इधर बुधवार को मेरे का समापन हो गया। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मंदिर में नारियल फोड़कर माता को विदा किया। मंदिर बैंड बाजा और आतिशबाजी के साथ माता को अपने घर रम्पुरा ले जाकर स्थापित किया कर दिया गया। मेला कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने मेला सकुशल सम्पन्न होने पर सभी को धन्यवाद दिया।