सामिया की महाठगी,पढ़ें कौन कौन हुए हैं ठगों का शिकार।रेरा कोर्ट पहुंचे पीड़ितों की लिस्ट आयी समाने। फरार कालौनी के एमडी और अन्य लोगों पुलिस पकड़ से बाहर।ठगी के खेल में किच्छा के एक व्यक्ति के नाम की भी हो रही चर्चा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर मौजूद सामिया लेक सिटी प्रबंधन के खिलाफ चल रही कार्यवाही के बीच हर दिन नया खुलासा हो रहा है।दो आरोपियों के जेल जाने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस पुलिस के दरबार में दस्तक दे रहे हैं।तो अब रेरा की एक लिस्ट भी समाने आयी है। जिसमें पिछले बर्ष तक 100 लोगों के रेरा कोर्ट में पहुंचने की बाद कहीं पुष्टि रेरा विभाग ने की है। 60 लोगों के नाम भी उजागर कर दिया गए हैं। जिसमें करीब 2.50करोड रुपया की ठगी हुई है। सभी मामले में जो पीड़ित हैं उन्होंने कालौनी में फ्लैट लेने के लिए 2012 के आसपास कालौनी प्रबंधन को पैसे भुगतान किया था, लेकिन तब से अब तक उन्हें न तो फ्लैट मिला है और न ही पैसे वापस मिले हैं। ठगी के इस खेल में तेरा कोर्ट दो दर्जन मामलों में पीडितों के पक्ष में फैसला सुना चुका है। जिसके तहत कालौनी से पैसा वसूली की कार्यवाही भी चल रही है।
गौरतलब है की काशीपुर रोडपर राज्य गठन और एनडीए तिवारी सरकार के दौरान सिडकुल की स्थापना के दौरान सामिया लेक सिटी के एमडी जमील ए खान ने काशीपुर रोड पर लोगों बेहतर और सस्ते घर उपलब्ध कराने को जमीन खरीदी थी, कालौनी में लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए गए थे, जिससे बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन, पूर्व फौजी और आम जनता से जुड़े लोगों ने अपनी जमापूंजी लगाई थी, लेकिन करीब 200 से ज्यादा लोग ठगी का शिकार हो गए। कालौनी में सबसे ज्यादा ठगी का खेल कांग्रेस सरकार के दौरान बर्ष 2012 से 2016 के बीच हुआ है। तेरा कोर्ट में चल रहे अधिकांश केस इसी बीच के है। लालकुआं के एक ही परिवार के जिन पांच लोगों से करीब 60 लाख की धोखाधड़ी हुई है,वह भी इसी बीच की है।
इधर मामले में किच्छा के व्यक्ति की भूमिका की भी चर्चा हो रही है। बताया जाता यह व्यक्ति कालौनी के शुभारंभ से ही लाइजनिंग अफसर का काम कर रहा था,स्थानीय स्तर इसकी अच्छी पहचान होने की बजह ज्यादातर ग्राहको लेकर कालौनी पहुंचा था,जो ठगी का शिकार हुए हैं, बताया जाता की पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद यह भूमिगत हो गए हैं।