महाठगों पर कसेगा कानून का शिकंजा,सामिया का मार्केटिंग आफिस समेत जमीन होगी नीलाम। प्रशासन ने शुरू की तैयारी,ठगी के शिकार हुए लोगों को लौटाया जाएगा पैसा। महाठग सगीर के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड में सबसे बड़ी ठगी के मामले पुलिस के एक्शन के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिसके तहत सामिया लेक की जमीन और मार्केटिंग आफिस नीलाम किया जाएगा। तहसील प्रशासन कालौनी की जमीन को पहले ही कुर्क कर चुका है। अव नीलामी करके देनदारों का पैसा वापस लौटाया जाएगा। इधर पुलिस ने जेल में बंद कंपनी के डायरेक्टर सगीर पर दो और मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
गौरतलब है की पिछले सप्ताह पुलिस ने लालकुआं के एक ही परिवार से हुई करीब 60 लाख की ठगी के मामले में काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी के एमडी जमील ए खान, डायरेक्टर सगीर खान व कुछ कर्मचारियों के खिलाफ पांच केस दर्ज किए थे, पुलिस ने कालौनी के डायरेक्टर और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया था,तभी से आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास लगातार ठगी के शिकार हुए लोग पहुंच रहे। बताया जाता की अब तक 26 लोग पुलिस को तहरीर सौप चुके हैं, जिनमें दो पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की एसआईटी भी जांच कर रही है। इधर बड़े पैमाने हुई ठगी के मामले में प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। तहसील प्रशासन की तरफ कालौनी के मुख्य रोड पर मौजूद मार्केटिंग आफिस और जमीन को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम प्रत्युश कुमार ने बताया की ठगी के शिकार हुए बड़ी संख्या में लोग रेरा कोर्ट पहुंचे हुए हैं। जिनमें करीब तीन दर्जन मामलों में सुनवाई के बाद फैसला आ गया था,रेरा कोर्ट के फैसले के बाद भी जब सामिया प्रबंधन ने लोगों के पैसे वापस नहीं किए तो कोर्ट ने रिकवरी के लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेजा था, जिसके बाद अमीन के माध्यम से कालौनी प्रबंधन से पैसा जमा कराने का नोटिस दिया गया,इसके बाद भी जब कालौनी प्रबंधन ने पैसा जमा नहीं कराया तो जमीन कुर्क कर दी गयी। अव जमीन नीलाम करके पैसे की वसूली की जायेगी। सामिया की जो जमीन नीलाम होगी उसमें उसका मार्केटिंग आफिस भी शामिल हैं।