उधमसिंह नगर

बंद ताले में पालीथीन का निर्माण, एसडीएम ने मारी रेड। ताला तोडकर प्रशासन की हुई इंट्री,मिला पालीथीन का जखीरा ढेड़ दर्जन लोगों कर रहे थे काम,कंपनी सीज

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंद की गयी गयी सिगंल युज पालीथीन की बड़ी कंपनी पकड़ है। तेज तर्रार एडीएम जय भारत सिंह ने टीम के साथ कंपनी में छापा मारकर तो वह भौंचक्का रहे हैं। कंपनी में 18 मजदूर काम रहे थे, प्रशासन बड़ी मात्रा में पालीथीन के कार्टून बरामद करने के बाद कंपनी को सील कर दिया है।अभी कंपनी के संचालकों का पता नहीं चल पाया है।

 

एडीएम जय भारत सिंह के मुताबिक शिमला पिस्तौर एएच इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण की सूचना मिली थी,वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की कंपनी में बाहर ताला लगा हुआ है, लेकिन अंदर लाइट जल रही थी,और लोगों की आहट भी सुनाई दे रहे थी,जिसपर ताला तोडकर अन्दर पहुंचे तो ढेड दर्जन के करीब लोग काम कर रहे थे,बड़ी मात्रा में पालीथीन बरामद हुए है। पूछताछ में पता चला की कंपनी का आपरेटर मशीनें चालू करने के बाद बाहर से ताला लगाकर चला जाता था,ताकी किसी को उसके कारनामों की जानकारी न हो सके।अभी तक किराये के भवन में चल रही इस कंपनी के संचालकों का पता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!