अपराधियों पर नजर रखने के लिए बीट पुलिसिंग जरुर,बैठक कर एसएसपी ने दिए सुधार के निर्देश।हर माह गांवों में तीन दिन कैंप करेंगे चौंकी इंर्चाज व अधिकारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। अपराधियों पर नजर रखने और घटनाओं को रोकने के लिए बीट पुलिसिंग जरुरी है। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने इसमें सुधार ,बीट पुलिस को मजबूत और संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र के गांव में कम से कम तीन कैंप करने के निर्देश दिए
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर बीट पुलिसिंग को लेकर मंथन किया। उन्होंने कहा की अपराधियों पर नजर रखने और घटनाओं को रोकने के बीट पुलिस का मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने बीट पुलिसिंग को सुधारने के लिए प्रत्येक बीट कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में माह में 3 बार गांव में कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया l सभी चौकी इंचार्ज /पुलिस अधिकारी भी प्रत्येक माह में नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में गांव में 03 दिन कैंप करेंगे
सभी क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षको भी उनके सेक्टर में माह में एक बार गांव में कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया।
समस्त जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा, हाईवे किनारे अवैध रूप से संचालित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा