उधमसिंह नगर

रंग में नजर आये सीपी, भाजपा पर बोला हंमला। बोले भाजपा जन विरोधी नीतियों से तंग आयी जनता।निकाय व लोकसभा चुनाव में देगी जबाव

नरेन्द्र राठौर 

रूद्रपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियां अपना रही है। समाज का हर वर्ग सरकार से परेशान है। महंगाई और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं हो रहा है। इसकी कीमत भाजपा सरकार को चुकानी पड़ेगी।

महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा प्रदेश भर में 8 अप्रैल से शुरू हुए चिट्ठी अभियान के समापन अवसर पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों पर केन्द्र और प्रदेश सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने 8 अप्रैल से चिट्ठी अभियान का शुभारम्भ किया था। इसके तहत हर अलग-अलग विषयों पर प्रधानमंत्री और राज्य की धामी सरकार को चिट्टòी भेजी गयी। महानगर कांग्रेस की ओर से भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखे गये हैं। प्रधानमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी में सीमा सुरक्षा, जोशी मठ आपदा, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा, देश की एकता अखंडता, सामाजिक और सांपद्रायिक सदभाव कायम रखने, सेना और अर्धसैनिक बलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, अंकिता हत्याकांड की जांच, बलात्कार पीड़िता किरण नेगी हत्याकांड में परिवार को न्याय दिलाने, ऑनलाइन गैम्बलिंग को समाप्त करने, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवारों की मांग पर न्यायिक जांच करने, 8 हजार अमीर लोग जो देश छोड़कर भाग गये हैं उन पर श्वेत पत्र जारी करने, नोट बंदी के वक्त चर्चित हुए महेश शाह की संपत्ति की जांच, फसल बीमा योजना, महंगाई, किसानों को राहत, सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में वैमनस्य फैलाने वालों पर कार्यवाही, उत्तराखण्ड में छोटे और मध्ययम श्रेणी के व्यापारियों को जीएसटी में छूट, पुरानी पेंशन योजना, एक रेंक एक पेंशन लागू करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाकर इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गयी। मुख्यमंत्री को भेजी गयी चिट्ठी में उत्तराखण्ड क्रिकेट महिला खिलाड़ियों की शिकायत की सीबीआई जांच, लोक सेवा आयोग से विभगाीय परीक्षा मे ंसीधीर भर्ती के समापन आरक्षण का विरोध, ऑनलाइन गैंबलिंग समाप्त करने, राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाने, जंगली जानवरों से रक्षा के लिए नीति बनाने, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सुविधाएं देने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच आदि मुद्दों को उठाया गया है। राज्यव्यापी चिट्ठी अभियान को जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर चलाया गया। जिसमें हर दिन अलग-अलग विषयों पर पत्र लिऽ सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जनहितों की अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बेठेगी और जनता के हकों के लिए आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। समाज का हर वर्ग सरकार से परेशान है। महंगाई बेरोजगारी और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हवाई दावों से जनता ऊब चुकी है और आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा सबक सिखायेगी।

error: Content is protected !!