काशीपुर के प्रिया माल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की रेड।दस अवैध कैंपों में जड़ा ताला। अनैतिकता कार्यो की शिकायत पर हुई कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में अवैध धंधों की शिकायत पर एंटीह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा प्रिया मॉल रेड मारी थी। टीम ने अवैध तरीके से चलाए जा रहे 10 कैफे कराए बंद करा दिए हैं। कार्यवाही की भनक लगने पर कैफ़े संचालक फरार हो गए।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के मुताबिक सूचना मिली थी कि काशीपुर प्रिया मॉल में कैफे के नाम से संचालित केफों में अनैतिक गतिविधियां हो रही है जहा आए दिन नाबालिग युवक/युवतियां आती जाती है। मॉल का माहौल खराब हो रहा है,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा काशीपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो कैफे संचालक, कैफे बंद कर भाग निकले। मौके पर तहसीलदार काशीपुर के समक्ष अग्रिम आदेश तक संचालित सभी कैफे बंद करवाकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर क्षेत्राधिकारी काशीपुर, तहसीलदार काशीपुर तथा अन्य पुलिस टीम मौजूद रहे।