रुद्रपुर में मिला 10 फिट का मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप लोगों की लगी भीड,वन विभाग ने किया रेस्क्यू उपचार के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के नारे में 10 फिट का मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी,वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है। मगरमच्छ का उपचार के उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद सिडकुल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के नारे में लोगों को बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया।नाले में विशाल मगरमच्छ होने की खबर लगते ही लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी,इधर सूचना मिलते ही वन विभाग, आपदा प्रबंधन, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी।वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे से ज्यादा समय में मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। वन विभाग के मुताबिक मगरमच्छ करीब 10 फिट का था,वारिश के समय में ऐसे जानवरों की तराई में चहल कदमी कोई बड़ी बात नहीं है।